वीकेंड पर पहाड़ों की रानी मसूरी में बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम हो गई। जाम को खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को जमकर पसीना बहाना पड़ा, फिर भी जाम से पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी जूझना पड़ा। शहर के गांधी चौक और भगत सिंह चौक पर थोड़ी-थोड़ी देर में वाहनों की लंबी कतारें लगती रहीं। वहीं, पर्यटकों की आमद देख पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे।
मसूरी, कैंपटी फाल और धनोल्टी में वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने पहुंचे, जिससे 80 फीसदी से ज्यादा होटल फुल हो गए। इसके बाद भी लगातार पर्यटक पहुंच रहे हैं। शहर में सुबह से शाम तक बार-बार ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रही। शहर कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस वीकेंड पर सैलानियों की अधिक भीड़ शहर पहुंची है।
जाम को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स संग पीएसी के जवान भी तैनात किए गए हैं। कहा कि हरिद्वार, देहरादून समेत अन्य शहरों से मसूरी और कैंपटी आने वाली बसों को किंग्रेग में नहीं रोका जाएगा, लेकिन बसों को वापस कैंपटी से विकासनगर से जाना पड़ेगा।दिल्ली से आईं श्रेया शुक्ला ने बताया कि यहां गर्मी से राहत मिली, लेकिन ट्रैफिक जाम से परेशानी हुई। मेरठ के धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि मसूरी का खुशनुमा मौसम का लुत्फ परिवार के साथ उठा रहे, लेकिन ट्रैफिक जाम से रूबरू होना पड़ा। उधर, मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि पिछले वीकेंड की तुलना में इस वीकेंड पर ज्यादा पर्यटक आए हैं। 80 फीसदी से अधिक होटल पैक हैं। शनिवार और रविवार के बाद सोमवार को भी छुट्टी होने से भी पर्यटक लगातार पहुंच रहे, लेकिन ट्रैफिक जाम से भी लोगों को जूझना पड़ा।वीकेंड पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से होटल और धर्मशालाएं पैक हो गई। हाइवे से लेकर शहर के अंदर की सड़कों पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। आज रविवार है और सोमवार को बुध पूर्णिमा का स्नान। ऐसे में अगले दो दिन भी यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। गर्मी चरम पर है। वीकेंड पर छुट्टी मनाने के लिए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, दिल्ली के श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंच रहे हैं। हजारों की संख्या में वाहनों का दबाव है। दो साल बाद बिना किसी पाबंदी के शुरू हुई चारधाम यात्रा के चलते भी बड़ी संख्या में यात्री अपने वाहनों के साथ यहां पहुंच रहे हैं। दिल्ली-दून हाईवे समेत शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति बन रही है। शनिवार सुबह से यात्री हरिद्वार पहुंचने शुरू हो गए थे। हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम लगने लगा था। चिलचिलाती धूप में जाम में फंसने से सबसे ज्यादा दिक्कत दोपहिया वाहन वालों को हुई। ऑटो व ई-रिक्शा में सवार यात्री भी गर्मी से जूझते रहे। जाम खुलवाने में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का पसीना छूट गया। हाईवे पर शांतिकुंज से सर्वानंद घाट, चंडी पुल, नजीबाबाद-हरिद्वार हाईवे, शंकरचार्य चौक के साथ ही शहर के प्रमुख मार्गों शिवमूर्ति से ललतारो पुल, हिल बाईपास व निरंजनी अखाड़ा की तरफ से बिरला पुल की तरफ जाने वाले रास्ते पर जाम लगा रहा है।वीकेंड के चलते पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग, पंतदीप पार्किंग, गड्ढा पार्किंग, शहर के अंदर मायादेवी पार्किंग पूरी तरह से पैक रही। एसपी ट्रैफिक हरिद्वार हिमांश कुमार ने बताया कि हाईवे पर सबसे ज्यादा परेशानी शांतिकुंज से सप्तऋषि चौक पर रास्ता बॉटलनेक होने से हो रही है। चारधाम यात्रा के साथ ही वीकेंड पर यात्रियों की भीड़ होने से इस जगह पर जाम लग रहा है। हालांकि यहां पर अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand