बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने यात्रा मार्ग के विभिन्न स्थानों पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी व्यावसायियों को रेट लिस्ट लगाने और साफ सफाई के निर्देश दिए गए।
संयुक्त मजिस्ट्रेट चमोली अभिनव शाह के नेतृत्व में जिला पूर्ति अधिकारी, खाद्य संरक्षण एवं औषधि प्रशासन की टीम ने चमोली, क्षेत्रपाल, बिरही, मायापुर, गडोरा आदि जगह पर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि यात्रियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच की जा रही है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए गए हैं।