परिवहन मुख्यालय ने ठेके पर चलने वाली रोडवेज बसों की सूची जारी की है। 40 बसें सरकारी किराए पर और 394 बसें 30 जून तक डेढ़ गुना किराए पर संचालित होंगी।

चारधाम यात्रा के लिए शासन ने रोडवेज की 394 बसों को ठेके पर चलाने का निर्णय लिया है। इन बसों से सफर करने वाले यात्रियों को सामान्य के मुकाबले करीब डेढ़ गुना ज्यादा किराया देना होगा। मंगलवार को एसटीए सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। इसके बाद परिवहन मुख्यालय ने बसों की सूची जारी कर दी।

परिवहन निगम की वर्तमान में करीब 40 रोडवेज बसें चारधाम यात्रा पर संचालित हो रही हैं। सरकारी किराये के चलते यह बसें ऋषिकेश, हरिद्वार से यात्रियों को लेकर जाती हैं लेकिन लौटते समय यात्रियों का टोटा हो रहा है। हाल ही में एक रोडवेज बस ने यात्रा से लौटकर 20 रुपये कमाई दिखाई थी। इस समस्या के समाधान के लिए तय किया गया कि रोडवेज की 394 बसों को ठेका गाड़ी की तौर पर चलाया जाएगा।

यानी ये बसें तीर्थयात्रियों से निजी बसों की तरह करीब डेढ़ गुना किराया वसूल सकेंगी। संयुक्त परिवहन आयुक्त एसके सिंह ने बताया कि राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने परिवहन निगम को यह अनुमति दी है। इससे एक ओर जहां निगम की कमाई बढ़ेगी तो दूसरी ओर यात्रियों को भी आसानी से ज्यादा बसें उपलब्ध होंगी।

30 जून तक के लिए है व्यवस्था 

एसटीए ने स्पष्ट किया है कि ठेका गाड़ी के तौर पर रोडवेज बसों के संचालन की यह व्यवस्था केवल चारधाम यात्रा के लिए 30 जून तक ही प्रभावी होगी। इसके तहत वाहनों का संचालन इस तरह से किया जाएगा कि यात्रियों को वापसी के लिए निगम के वाहन उपलब्ध रहें। निगम रोजाना धामवार संचालित वाहनों और उनके माध्यम से जाने वाले यात्रियों की संख्या की सूचना नोडल अधिकारी, यात्रा परिवहन को उपलब्ध कराएगा।

तीर्थयात्रियों को यह होगा फायदा

चारधाम यात्रा के लिए कई राज्यों से जत्थे के रूप में तीर्थयात्री आ रहे हैं। वह प्राइवेट बस की तरह रोडवेज की बस को बुक कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें रोडवेज के सामान्य किराए के मुकाबले डेढ़ गुना किराया देना होगा। अभी निजी बसों की संख्या इतनी नहीं है कि तीर्थयात्रियों को आसानी से उपलब्ध हो सकें। लिहाजा, बसों का इंतजार खत्म हो जाएगा।

प्राइवेट रोडवेज बसों का यह होगा किराए का गणित

वर्तमान में रोडवेज की बस निगम के किराए के तहत ऋषिकेश से बदरीनाथ के करीब 510 रुपये प्रति सवारी वसूल करती है। यह किराया 1.72 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से है। ठेका गाड़ी के तौर पर यात्रियों को ऋषिकेश से बदरीनाथ का डेढ़ गुना यानी करीब 750 रुपये प्रति सवारी के हिसाब से चुकाना होगा। इसी प्रकार, अन्य धामों के लिए भी किराया होगा।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand