शनिवार की रात दस बजे चंडी पुल पर मैक्स और ट्रक की भिड़ंत हो गई थी। दुर्घटना के बाद चावलों से भरा ट्रक नीचे गिर गया था। रविवार की सुबह वहां गिरे चावलों को बटोरने के लिए आसपास के लोग टूट पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से भगाया और दूसरे ट्रक में चावल भराकर ऋषिकेश भिजवाया।

शनिवार की रात में चंडी घाट पुल पर ट्रक व मैक्स की भिड़ंत में के बाद ट्रक रेलिंग तोड़ता हुआ चंडी पुल से नीचे चंडी घाट पर गिर गया था। दुर्घटना में मैक्स सवार एक व्यक्ति की मौत और तीन लोग घायल हो गए थे। ट्रक में चावल भरे थे। यह चावल रुद्रपुर राइस मिल्स से ऋषिकेश सरकारी गोदाम पहुंचाया जा रहा था। चावल के बोरे भी फट गए थे। जिससे बोरों से निकलकर चावल जमीन पर फैल गया था। रात के समय तो किसी को चावल फैला होने की सूचना नहीं मिली थी। रविवार सुबह जब लोग घूमने निकले तो उन्होंने देखा कि ट्रक के पास फटे पड़े बोरों के पास चावल पड़ा हुआ है। आसपास के लोग बिखरे चावलों को बटोरने के लिए टूट पड़े। लोग चावलों को उठाकर अपने घरों में ले जाने लगे। इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को भी दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चावल लूट रहे लोगों को मौके से दौड़ाया। बाद में दूसरा ट्रक लाकर चावल के बोरों को लादकर ऋषिकेश के सरकारी गोदाम में भेजा गया। हरिद्वार के सीनियर मार्केटिंग इंस्पेक्टर रेवाधर ने बताया कि सरकारी गल्ले की दुकानों पर राशन बांटने के लिए रुद्रपुर से लाया जा रहा था। जिसे ऋषिकेश के सरकारी गोदाम में पहुंचाया जाना था।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand