धर्मनगरी पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवभूमि उत्तराखंड से भावात्मक रिश्ता जोड़ गए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये मेरी मातृभूमि है। मेरी मां भी यहीं निवास करती है। उनके यह कहते ही लोग भावुक हो गए। उन्होंने न केवल बड़े भाई की तरह रोजगार, पर्यटन और उत्तराखंड को पहचान दिलाने के लिए सुझाव दिए, बल्कि सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।
यूपी के मुख्यमंत्री तीन दविसीय दौरे पर उत्तराखंड में थे। बृहस्पतिवार को भागीरथी पर्यटक आवास गृह के लोकार्पण करने धर्मनगरी पहुंचे। योगी के कार्यक्रम स्थल में पहुंचते ही योगी-योगी के नारे लगे। उन्होंने उत्तराखंड के विकास, पर्यटन और रोजगार के लिए अपार संभावनाएं तलाशने के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित कराया। धार्मिक कलेवर में उत्तराखंड को आगे बढ़ाने का कार्य करने के लिए हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि अब चारधाम यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। जिसमें उत्तराखंड सरकार यात्रा में अतिथि सत्कार का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करें। इससे उत्तराखंड को नई पहचान दिलाकर उत्तराखंड को आगे बढ़ाया जा सकता है। जिससे आने वाले समय में यही उत्तराखंड की नई पहचान बने।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग उत्तराखंड के विकास के लिए भावनाएं रखते हैं। वह भी यहां का समग्र विकास चाहते हैं। जिससे उत्तर प्रदेश सरकार का हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह पिछले तीन दिनों से उत्तराखंड में रहे। मुझे यहां अलग-अलग जगह पर जाने का अवसर मिला है। ये उनके लिए बड़ी सौभाग्य की बात है कि ये मेरी मातृभूमि भी है और मेरी मां भी यहीं निवास करतीं हैं। मुझे दोनों का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मुझे इन तीन दिनों में उत्तराखंड में रहकर बहुत-बहुत अच्छा लगा और बहुत अच्छी अनुभूति देखने को मिली। यहां की चीजों को दिखने से पता चला कि उत्तराखंड में निरंतर आगे बढ़ रहा है। संवाद