दो साल कोरोना के बीच चारधाम यात्रा में दूसरे प्रदेशों के यात्री शामिल नहीं हो पाए थे। इस बार कोरोना का कहर कम होने के चलते चारधाम यात्रा में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।

प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पर आ रहे यात्रियों से स्वास्थ्य को लेकर एहतियात बरतने की अपील की है। समुद्रतल से 11750 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ में कब मौसम किस करवट बदल जाए, यह कहना मुश्किल है। यहां पूरे सीजन ठंड का माहौल रहता है। एक सप्ताह से केदारनाथ में दोपहर बाद अक्सर बारिश हो रही है, जिससे इन दिनों काफी ठंड है। ऐसे में मैदानी क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं को कई बार स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी होती हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
– बिना पंजीकरण यात्रा न करें और अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा लें।
– चिकित्सक द्वारा लिखी दवाएं पर्याप्त मात्रा में रखे।
– गर्म कपड़े साथ में लेकर आए। स्नो इफेक्ट कम करने वाले चश्मों का प्रयोग करें।
– हृदय, स्वांस रोग, मधुमेह और हाईएल्टीट्यूड संबंधी रोग से पीड़ित लोग विशेष सावधानी बरतें।
– धूम्रपान और मादक पदार्थों का सेवन न करें।
– गौरीकुंड से आगे बढ़ने से पहले हल्का योगाभ्यास करें।
– पैदल मार्ग पर तेज चलने के बजाय धीरे-धीरे चलते रहे।
इन बातों का रखें ध्यान
– बिना पंजीकरण यात्रा न करें और अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा लें।
– चिकित्सक द्वारा लिखी दवाएं पर्याप्त मात्रा में रखे।
– गर्म कपड़े साथ में लेकर आए। स्नो इफेक्ट कम करने वाले चश्मों का प्रयोग करें।
– हृदय, स्वांस रोग, मधुमेह और हाईएल्टीट्यूड संबंधी रोग से पीड़ित लोग विशेष सावधानी बरतें।
– धूम्रपान और मादक पदार्थों का सेवन न करें।
– गौरीकुंड से आगे बढ़ने से पहले हल्का योगाभ्यास करें।
– पैदल मार्ग पर तेज चलने के बजाय धीरे-धीरे चलते रहे।