चारधाम यात्रा को लेकर बाहरी राज्यों से आने वाले व्यावसायिक नंबर के वाहन चालकों के साथ स्थानीय ट्रेवल कारोबारियों ने अभद्रता शुरू कर दी है। वाहनों से यात्रियों को उतारा जा रहा है। बाहरी राज्यों से आने वाली कार तीन से साढ़े तीन हजार रुपये और टेंपो ट्रेवलर पांच से सात हजार रुपये में बुक हो रहे हैं। स्थानीय ट्रेवर्ल्स कारोबारी मनमाने दामों पर वाहनों की बुकिंग करते हैं।

चारधाम यात्रा को लेकर हर बार ट्रेवल कारोबारियों और यात्रियों में किराए को लेकर विवाद होता है। एजेंट बाहरी राज्यों की कारों, टेंपो ट्रेवलर चारधाम यात्रा के लिए मंगाते हैं। बाहरी राज्यों के यह वाहन तीन से चार हजार रुपये में आते हैं जबकि टेंपो-ट्रेवलर पांच से सात हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से आता है। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहन में स्थानीय एजेंट का कमीशन भी रहता है। ऐसे में स्थानीय एजेंट बाहरी वाहनों को मंगाकर यात्रियों को रवाना कर देते हैं। यात्री भी खुद ही अपने स्तर पर बाहरी राज्यों के नंबरों के वाहनों की सस्ते में बुकिंग करवा लेते हैं।

बुधवार को हरिद्वार के ट्रेवल कारोबारियों ने पंजाब नंबर की एक प्राइवेट इनोवा को पकड़ लिया। इनोवा में यात्री थे और साढ़े तीन हजार रुपये रोज पर बुक थी। इनोवा प्राइवेट नंबर की थी। के हंगामे के बाद एजेंट ने व्यवसायिक नंबर की दूसरी इनोवा भेज दी। उसका किराया भी साढ़े तीन हजार रुपये रोजाना था। हालांकि पंजाब नंबर की दोनों गाड़ियों को ट्रेवल कारोबारियों के दबाव में एसआरटीओ ने सीज करवा दिया। स्थानीय ट्रेवल कारोबारी उत्तराखंड नंबर की इनोवा को पांच से सात हजार रुपये रोज में भेजते हैं। एआरटीओ रश्मि पंत का कहना है कि पंजाब नंबर की कारों को सीज करवा दिया गया है। लगातार बॉर्डर पर चेकिंग चल रही है।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand