अक्षय तृतीया पर्व पर मंगलवार को धर्मनगरी के गंगा घाटों पर आस्थावानों की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने शुभ मुहूर्त में गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। गंगा में स्नान के बाद भक्तों ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक करने के बाद पूजन अर्चन किया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने दान भी किया।
अक्षय तृतीया पर मंगलवार को सुबह से ही हरकी पैड़ी, समेत अन्य गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। गंगा स्नान के लिए ब्रह्म मुहूर्त में ही गंगा तट पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। सुभाष घाट, शिवघाट, मालवीय घाट, कांगड़ा घाट, ओमपुल, ऋषिकुल घाट, प्रेमनगर घाट, गोविंदपुरी घाट पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इसके बाद मां गंगा को दुग्धाभिषेक कर परिवार व देश की सुख समृद्धि की कामना की। देर शाम तक घाटों पर भीड़ रही। पूजन अर्चन के बाद श्रद्धालुओं ने भिक्षुुकों को भोजन कराया और उन्हें दान दक्षिणा भी दी। इसके बाद श्रद्धालुओं ने मां मनसा देवी, मां चंडी देवी, मां मायादेवी, दक्ष प्रजापति मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की।हाइवे पर रहा वाहनों का दबाव
अक्षय तृतीया के अवसर पर स्नान करने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के चलते हाईवे पर वाहनों का दबाव रहा। इस दौरान यातायात पुलिसकर्मी कई जगहों पर जाम खुलवाते हुए नजर आए। इसके साथ ही पार्किंगों में वाहनों की अच्छी खासी संख्या रही।