हरिद्वार में प्रधानमंत्री की वीसी में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी से आशीर्वाद लेने उनके कनखल स्थित हरिहर आश्रम पहुंचे।

आशीर्वाद लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि कोरोना काल में इस समय परिस्तिथियां लगातार परिवर्तित हो रही हैं। कभी कोरोना संक्रमितों के प्रतिदिन के आंकड़े बढ़ जाते हैं तो कभी घट जाते हैं। डब्लूएचओ और स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी यह भविष्यवाणी की है कि कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है। कुंभ की एक सुनिश्चित परंपरा है, इसको लेकर कोई भी जल्दबाजी में ऐसा निर्णय नहीं लिया जा सकता जिसे बाद में बदलना पड़े। कुंभ को लेकर अखाड़ा परिषद और संत समाज के साथ गहनता से मंथन कर ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

सीएम ने कहा कि कुंभ हमारी परंपराओं और संस्कृति से जुड़ा पर्व है और इस परंपरा का पूर्ण निर्वहन किया जाएगा। सरकार की कोशिश है कि आगामी कुंभ को पुर्णतः सुरक्षित बनाने के साथ इसकी भव्यता का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान महामंडलेश्वर और सीएम के बीच कुंभ को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। आशीर्वाद लेने के दौरान सीएम की धर्मपत्नी, दोनों बेटियां और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand