चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश से 50 बसों से करीब 1904 यात्री रवाना हुए। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सुबह से शाम आईएसबीटी परिसर में यात्रियों की भीड़ लगी रही।
चारधाम यात्रा के लिए सुबह छह बजे से यात्रियों का पंजीकरण शुरू हो गया था। पंजीकरण काउंटर सुबह से ही करीब 300 से अधिक यात्री काउंटर पर खड़े थे। चारधाम यात्रा को लेकर बस ऑपरेटरों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद नरेश बसंल ने कहा कि इस बार चारधाम की यात्रा अच्छी चलेगी। उन्होंने यात्रियों का आह्वान किया गया अधिक से अधिक संख्या में चारधाम की यात्रा आएं। प्रदेश सरकार की ओर से यात्रियों की सभी सुविधा पूरी की गई हैं। इस बार यात्रियों में उत्साह है। इस बार चारधाम यात्रा अन्य वर्षों के मुकाबले रिकार्ड तोड़ेगी। चारधाम यात्रा मार्ग पर भी यात्रियों के पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। धामों में यात्रियों की संख्या के जवाब में उन्होंने कहा कि व्यवस्था बनाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। सभी यात्रियों को मास्क लगाकर रखना होगा। कोविड की गाइडलाइन का पालन करना होगा। कार्यक्रम में उन्होंने हंस फाउंडेशन की ओर से चालक परिचालकों के लिए भेजे गए रेनकोट, त्रिपाल, छाता, सैनिटाइजर और मास्क बांटे। चारधाम यात्रा पर जाने वाले बाहरी राज्यों के बुजुर्ग यात्रियों को छड़ी और अन्य यात्रियों को छाता बांटे। कार्यक्रम में स्वामी नारायण आश्रम के परमाध्यक्ष ऋषिराज सुनील भगत ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा को लेकर यात्रयिों में उत्साह है। इस बार चारधाम यात्रा अन्य सालों का रिकार्ड तोड़ेगी। इस अवसर पर महंत दयाराम दास, महामंडलेश्वर डॉ.रामेश्वर दास महाराज, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, मेयर अनीता ममगाईं, सुधीर राय, जयेंद्र रमोला, मदन कोठारी, नवीन रमोला, गोविंद अग्रवाल, संदीप गुप्ता, पार्षद राजेंद्र बिष्ट, राकेश सिंह, रमा बिष्ट, पंकज भट्ट आदि थे।