कोरोनाकाल के दो साल बाद मंगलवार से चारधाम यात्रा विधिवत शुरू हो जाएगी। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है लेकिन यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले पंजीकरण सर्वर डाउन हो गया। इससे यात्रियों को परेशानी से जूझना पड़ा। सर्वर बार-बार लड़खड़ाने से हरिद्वार ही नहीं देश के अन्य हिस्सों में भी लोगों को परेशान होना पड़ा। सोमवार को 900 यात्रियों ने जिला पर्यटन केंद्र से रजिस्ट्रेशन कराया। अब तक 1200 से अधिक यात्री पंजीकरण करा चुके हैं।
हरिद्वार चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार है। धर्मनगरी में गुजरात, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु, बंगाल, महाराष्ट्र के यात्रियों का आवागमन भी बढ़ गया है। चारधाम यात्रा पर जाने के लिए सरकार ने यात्रियों से पंजीकरण कराने की अपील की है। इसके चलते सोमवार को यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु देवपुरा चौक के पास स्थित राही मोटल में बने पयर्टन विभाग के यात्रा पंजीकरण कार्यालय में पहुंचे लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण परेशान रहे। वहीं रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर बनाया गया यात्रा पंजीकरण केंद्र पूरी तरह से खाली नजर आया।चिड़ियापुर बॉर्डर पर नहीं खुला रजिस्ट्रेशन केंद्र चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए डीएम ने चिड़ियापुर बॉर्डर पर भी रजिस्ट्रेशन काउंटर खोलने के निर्देश दिए थे। सोमवार केे बॉर्डर पर कोई रजिस्ट्रेशन केंद्र नहीं खुला। वहीं यात्रा पंजीकरण केंद्र पर गर्मी को देखते हुए पंखे लगवाने के साथ ही बैठने के लिए बेंच लगवाई गई है। वहीं ठंडे पानी का इंतजाम भी किया गया है।
यात्रा रजिस्ट्रेेशन के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आने से सर्वर डाउन रहा। यह समस्या पूरे प्रदेश में रही। हालांकि, यात्रियों के मोबाइल लेकर भी उनके रजिस्ट्रेशन मोबाइल से ही किए गए। – सुरेश यादव, जिला पयर्टन अधिकारी