योगी दो साल पूर्व पिता के देहवसान के बाद अंतिम दर्शन के लिए नहीं आ पाए थे। विधानसभा चुनाव के दौरान वह 12 फरवरी को कोटद्वार प्रचार के लिए आए थे। इस दौरान उनकी बहन और भाई से मुलाकात हुई थी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वह यमकेश्वर भी जाएंगे, जहां अपने परिजनों संग समय बिताएंगे। इस दौरान वह अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे।

स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ तीन मई को उत्तराखंड आएंगे। वह चार मई को यमकेश्वर स्थित भिक्याणी राजकीय डिग्री कॉलेज में अपने गुरुजी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह कॉलेज सीएम योगी जी के गुरुजी के नाम पर है। उन्होंने ही इस कॉलेज की स्थापना की थी।
डॉ.रावत के मुताबिक, प्रतिमा अनावरण का भव्य कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। सीएम योगी का उत्तराखंड प्रवास का फाइनल कार्यक्रम बाद में जारी होगा। वह पांच मई तक प्रवास रह सकते हैं। तीन मई को वह योगी हरिद्वार में होंगे। इस दौरान वह हरिद्वार में बने उत्तरप्रदेश सरकार के होटल का उद्घाटन भी कर सकते हैं।बता दें कि परिसंपत्तियों के बंटवारे में यूपी हरिद्वार में अलकनंदा होटल उत्तराखंड को देने पर पहले ही सहमति दे चुका है। योगी दो साल पूर्व पिता के देहवसान के बाद अंतिम दर्शन के लिए नहीं आ पाए थे। विधानसभा चुनाव के दौरान वह 12 फरवरी को कोटद्वार प्रचार के लिए आए थे। इस दौरान उनकी अपनी बहन और भाई से मुलाकात हुई थी।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand