त्रिवेणी घाट पर भैरव सेना और देवभूमि मां गंगा स्वयंसेवी चेरिटेबल ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से शुद्धिकरण हवन किया। इस दौरान घाट पर बीते 25 अप्रैल से उत्तराखंड के सभी धामों में गैर हिंदुओं का प्रवेश रोकने के लिए जनजागरूकता के लिए चली पंचगव्य यात्रा का समापन हुआ। घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन यज्ञ हुआ।रविवार को आयोजित कार्यक्रम में भैरव सेना के अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि बीते 25 अप्रैल को पंचगव्य यात्रा देहरादून से रवाना हुई थी। यह यमुनोत्री, गंगोत्री, हनुमानचट्टी, जानकीचट्टी, उत्तरकाशी, काशी विश्वनाथ, चौरंगीखाल, देवप्रयाग, श्रीयंत्र टापू श्रीनगर, धारी देवी, रुद्रनाथ मंदिर, रुद्रप्रयाग, कोटेश्वर महादेव, कालीमठ, गौरीकुंड, त्रिजुगीनारायण, तुंगनाथ, सोनप्रयाग, गुप्तकाशी, उखीमठ, जोशीमठ, नंदप्रयाग सहित कई सिद्धपीठ और शक्तिपीठों के दर्शन करते हुए नरेंद्रनगर होते हुए ऋषिकेश पहुंची। यात्रा का उद्देश्य उत्तराखंड के सभी धामों में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित किया जाए। साथ ही जितने भी श्रद्धालु धामों में आए उनके लिए पंचगव्य अनिवार्य किया जाए। इस मौके पर प्रदेश महासचिव उमाकांत भट्ट, रणजीत पाठक, सुधांशु जखमोला, रीना उनियाल, अमिता उनियाल, ज्योति उनियाल, बबीता सकलानी, योगेश उनियाल, तनु नेगी, आस्था, उषा शर्मा, विजय बिजल्वाण, आशु नौटियाल, सौरभ भंडारी, विक्रम भंडारी, करण शर्मा, मयंक शर्मा, राहुल शर्मा आदि शामिल थे।600 यात्रियों ने ऋषिकेश में कराया पंजीकरण
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा जाने के लिए अलग राज्यों से सैकड़ों यात्री ऋषिकेश पहुंचे। आईएसबीटी स्थित चारधाम यात्रा पंजीकरण सेंटर पर यात्रियों ने अपना पंजीकरण कराया। सुबह से ही लंबी लंबी लाइन लग गई थी। कर्मचारी सुबह से ही पंजीकरण में जुट गए थे। इन यात्रियों में राजस्थान, गुजरात, आंधप्रदेश, उत्तर प्रदेश और पड़ोसी देेश नेेपाल के थे। चारधाम यात्रा पंजीकरण पंजीकरण प्रभारी प्रेेमानंद ने बताया कि अन्य दिनों के मुकाबले रविवार को करीब 600 यात्रियों ने आईएसबीटी स्थित कांउटर पर पंजीकरण कराया। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पंजीकरण करने वाले कर्मचारियों को दो शिफ्ट में बुलाया गया। इधर, रविवार को ऋषिकेश स्थित आईएसबीटी से आठ बसों से 336 यात्री चारधाम के लिए रवाना हुए। टीजीएमओ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी बताया कि आठ बसें रोटेशन के लिए चारधाम की यात्रा पर भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि रोटेशन के लिए प्रतिदिन बुकिंग मिल रही है।
यात्रियों की संख्या के निर्धारण पर जताया रोष
संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री ने प्रदेश सरकार की ओर से गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ केदारनाथ में यात्रियों की संख्या निश्चित करने पर ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि अचानक यात्रियों की संख्या का निर्धारण करने से यात्रा काल में भारी अव्यवस्थाएं हो सकती हैं। अधिकांश यात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए पहले ही टिकट बुक करा लिए हैं। उन्होंने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन भेजकर यात्रियों की संख्या का निर्धारण करने का बयान वापस लेकर यात्रियों की संख्या वाला आदेश निरस्त करने की मांग की है।
भद्रकाली और ब्रह्मपुरी में खुली चेक पोस्ट
चारधाम यात्रा में वाहनों की जांच को लेकर भद्रकाली और ब्रह्मपुरी में यात्री चेक पोस्ट खुल गई है। यहां पर चारधाम की यात्रा पर जाने वाले वाहनों के ग्रीन कार्ड और ट्रिप की जांच की जाएगी। एआरटीओ (प्रवर्तन) मोहित कोठारी ने कहा कि चेकपोस्ट पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। प्रत्येक कर्मचारी 10-10 दिन ड्यूटी करेगा। कर्मचारी यात्रियों के साथ अतिथि देवो भव की तर्ज पर व्यवहार करेंगे। बाहरी राज्यों की जिन प्राइवेट कारों से सवारियों को ढोया जाता है उनकी विशेष जांच की जाएगी।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand