श्रवणनाथ नगर स्थित श्री जय मां आश्रम में माता काली का जन्मोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आश्रम के संतों व श्रद्धालुओं ने पंडित महेश भट्ट के सानिध्य में पूर्ण विधि विधान के साथ माता काली की पूजा अर्चना कर 56 भोग अर्पित किए। आश्रम की संचालिका महंत साध्वी जीवन ज्योति मां ने बताया कि देश भर में स्थित आश्रमों में प्रत्येक वर्ष पूर्ण विधि विधान के साथ माता काली का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर पंडित महेश भट्ट, ठाकुर मानसिंह, जगदीश चावला आदि मौजूद रहे।