पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ऋषिकेश स्थित आईएसबीटी परिसर में यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शौचालय की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

चारधाम यात्रा पंजीकरण काउंटर के पास पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा की सभी तैयारियों पूरी कर ली हैं। यात्रियों का स्वागत अतिथि देवो भव की तर्ज पर किया जाएगा। चारधाम यात्रा के सभी मार्ग दुरुस्त हैं। चमोली में मारबाड़ी में पास हाईवे में कुछ दिक्कत है। यहां भूस्खलन होने से पर तुरंत इसे साफ करने के लिए बीआरओ के कर्मचारी काम करेंगे। चारधाम यात्रा शुरू होने से यात्रा मार्ग पर होने वाले निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। अभी तक दो लाख यात्री चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। हेमकुंट साहिब की यात्रा के लिए ऋषिकेश स्थित गुरुद्वारा में पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। अन्य स्थानों पर पंजीकरण किए जा रहे हैं। मंदिरों में भी दर्शन करने के लिए व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर पंकज भट्ट, प्रेेमानंद, आशुतोष तिवारी आदि थे।

– टैक्सी चालकों को रखने होंगे अतिरिक्त मास्क
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यात्रियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहने होंगे। टैक्सी चालकों को अपने पास यात्रियों के लिए अतिरिक्त मास्क रखने होंगे। यदि किसी यात्री का मास्क खराब होगा तो टैक्सी चालक उसे नया मास्क देगा।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand