तीर्थनगरी और आसपास के गंगा तटों व बीच पर पर्यटक के शराब पीकर मौज मस्ती करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आए दिन गंगा घाटों में मयकशी करते हुए पर्यटकों की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। शराब के नशे में पर्यटक नहाने के लिए गंगा में उतर जाते हैं। नशे में पानी की गहराई का अंदाजा न लगा पाने के कारण अब तक कई पर्यटक गंगा में डूबकर जान से हाथ धो चुके हैं।

ऋषिकेश पर्यटन का हब बनता जा रहा है। अब वीकेंड पर ही नहीं सप्ताह के अन्य दिनों में भी पर्यटक सैर सपाटे के लिए ऋषिकेश पहुंच रहे हैं, लेकिन मौज मस्ती के चक्कर में कई पर्यटक गंगा बीच पर बैठकर शराब और मांस का सेवन करते हैं। नशे में धुत पर्यटक नहाने के लिए गंगा उतर जाते हैं। पर्यटक यहां शराब ही नहीं पीते बल्कि गंगा में नहाते हुए हुक्का भी गुड़गुड़ाते हैं। अत्यधिक रोमांचित होकर पर्यटक नदी की थाह लेने के लिए आगे बढ़ते हैं और तेज जलधारा की चपेट में आ जाते हैं। नशे में होने के कारण पर्यटक स्वयं को संभाल नहीं पाते हैं। कई पर्यटक नशे की हालत में डूबने से जान तक गंवा चुके हैं। गंगा बीच पर होने वाली करीब 70 फीसदी डूबने की घटनाओं में पर्यटक नशे में थे। ऐसे में पर्यटक तीर्थनगरी की मर्यादा को भंग कर गंगा में नहाने के लिए उतरकर अपनी जान का जोखिम भी उठा रहे हैं।मित्र पुलिस नहीं करती कार्रवाई हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर से आने वाले पर्यटक नशे में हुड़दंग करते हैं। पुलिस जब इन पर्यटकों को रोकती है तो यह पुलिस से उलझ पड़ते हैं। कई पर्यटक अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर पुलिस पर दबाव बनाते हैं। वहीं कुछ मोबाइल निकालकर वीडियो बनाकर उल्टा पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाने लगते हैं। इस कारण पुलिस अधिकांश मामलों में चेतावनी देकर छोड़ देती। कुछ मामलों में ही चालान कार्रवाई की जाती है। ऐसे में ऋषिकेश, मुनि की रेती और लक्ष्मणझूला क्षेत्र में पुलिसकर्मियों को बॉडी वार्न कैमरों से लैस करने की जरूरत है।
चेतावनी को भी करते हैं नजरअंदाज पुलिस ने संवेदनशील गंगा बीच के पास चेतावनी संकेत भी बनाए हैं। पुलिसकर्मी कई बार बीच पर गश्त कर पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर जाकर नहाने के लिए भी कहते हैं लेकिन पर्यटक चेतावनी और दिशा-निर्देशों को नजरअंदाज कर देते हैं।
इन गंगा बीच पर होती हैं डूबने की घटनाएं
नीम बीच, यूसुफ बीच, सच्चा धाम घाट, संतसेवा घाट, गंगा लाइन, गोवा बीच, फूलचट्टी, शिवपुरी बीच, कौड़ियाला बीच पर डूबने की सबसे अधिक घटनाएं होती हैं। इसी सप्ताह में पांच पर्यटक गंगा में डूब चुके हैं। जिसमें से दो के ही शव बरामद हो सके हैं।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand