धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश का पालन यहां जनपद में मस्जिदों से शुरू हुआ है। गुरुवार को नरैनी क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक ने स्थानीय जामा मस्जिद व बशीर भवन में ऊपर छत पर लगे लाउडस्पीकर हटवा दिए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय धर्मगुरुओं से बातचीत करके उनकी स्वेच्छा से यह काम अंजाम दिया गया है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने को कहा है। उधर, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि लाउडस्पीकर की आवाज धार्मिक स्थल से बाहर न आए। ऐसे में तमाम धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकरों की आवाज को मानक के मुताबिक किया जा रहा है।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand