चारधाम यात्रा को लेकर मेयर अनीता ममगाईं ने व्यापारियों के साथ बैठक कर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने और सामान दुकानों के अंदर ही रखने की अपील की। मेयर ने कहा सिंगल यूज पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।निगम सभागार में आयोजित बैठक में मेयर ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा में रिकार्ड यात्री आएंगे। यात्रा के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग रोकने के लिए निगम प्रशासन पूर्व में जागरूकता अभियान चला चुका है। लेकिन अब भी कई व्यापारी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग कर रहे हैं। यात्रा मार्ग पर दुकानों का सामना अंदर ही रखना होगा। जिससे यात्री आसानी से आ जा सके। बैठक में व्यापारी प्रतिनिधियों ने सुझाव रखे। व्यापारियों ने सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में नगर आयुक्त गिरीश चंद गुणवंत, अधिशासी अभियंता विनोद जोशी, प्रभारी सहायक नगर आयुक्त आनंद मिश्रवाण, कोतवाल रवि सैनी, नायब तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, राजेश भट्ट, राजकुमार अग्रवाल, ललित मोहन मिश्र, प्रतीक कालिया, हितेंद्र पंवार, संदीप गुप्ता, विनोद शर्मा, पवन शर्मा, नवल कपूर, अतुल शर्मा, अजय कालरा, ज्योति सहगल, गौरव सहगल, प्रिंस मनचंदा, अखिलेश मित्तल, संजय पंवार, पंकज चावला, नीरज आदि थे।