चारधाम यात्रा में दूसरे राज्यों के ऑल इंडिया परमिट वाले वाहन ही चल सकेंगे। परिवहन मुख्यालय के निर्देश पर ऐसी सभी गाड़ियों की अभी से ही पड़ताल शुरू कर दी गई है। चारधाम यात्रा के दौरान दूसरे राज्यों की ट्रेवल एजेंसी संचालक बड़े पैमाने पर गाड़ियों का संचालन करते हैं।
फाइल फोटो
दूसरे राज्यों के ट्रेवल एजेंसी संचालक सिर्फ ऑल इंडिया परमिट वाली गाड़ियों से ही तीर्थयात्रियों को चारधाम यात्रा पर ले जा सकेंगे। परिवहन विभाग के आला अधिकारियों के मुताबिक पुराने परमिट या फिर ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट अथराइजेशन सर्टिफिकेट के आधार पर दूसरे राज्यों के ट्रेवल एजेंसी संचालक तीर्थयात्रियों को लेकर चारधाम यात्रा पर नहीं जा पाएंगे।
परिवहन मुख्यालय के निर्देश पर ऐसी सभी गाड़ियों की अभी से ही पड़ताल शुरू कर दी गई है। परिवहन विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत एक दर्जन से अधिक गाड़ियों को पकड़कर चालान भी किया जा चुका है।
आरटीओ ( प्रवर्तन) सुनील शर्मा ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान दूसरे राज्यों की ट्रेवल एजेंसियों की सिर्फ उन्हीं गाड़ियों को चारधाम यात्रा पर जाने की इजाजत दी जाएगी जिन्होंने नए प्रावधानों के तहत एक लाख रुपये का टैक्स कराने के साथ ही ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट लिया हुआ है।
आरटीओ (प्रवर्तन) सुनील शर्मा ने बताया कि पुराने टैक्स जमा कराने के साथ ही ऑल इंडिया टूरिस्ट अथराइजेशन सर्टिफिकेट वाली गाड़ियों को जाने की इजाजत नहीं होगी। आरटीओ (प्रवर्तन) ने बताया कि रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश समेत  चारधाम यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले सभी जिलों के विभागीय अधिकारियों को इस बात की हिदायत दी गई है कि वे ऐसी तमाम गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करें जिनके पास ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट नहीं है।

बताया कि पिछले दिनों अधिकारियों के साथ हुई बैठक में स्थानीय ट्रेवल एजेंसी संचालकों ने भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। स्थानीय ट्रेवल एजेंसी संचालकों के हितों को देखते हुए ही यह निर्णय लिया गया।
चारधाम यात्रा के दौरान नई दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र गुजरात समेत देश के  दूसरे राज्यों के ट्रेवल एजेंसी संचालक तीर्थ यात्रियों को लेकर चारधाम यात्रा पर जाते हैं। इन तमाम संचालकों की ओर से कौन सी गाड़ियां भेज दी जाती हैं जिनके कागजात नहीं पूरे होते हैं या फिर उनके पास ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट नहीं होता है।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand