
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क पर्यटकों से गुलजार है और अब तक पार्क प्रशासन ने 10 करोड़ से अधिक का राजस्व बटोरा है। पार्क में स्वदेशी पर्यटकों के अलावा विदेशी पर्यटक भी जंगल सफारी के लिए आ रहे हैं। 15 जून तक कॉर्बेट की ऑनलाइन बुकिंग फुल हो गई है
कॉर्बेट नेशनल पार्क में वित्तीय वर्ष 2021-22 में अभी तक 2.78 लाख पर्यटक पहुंचे हैं। इसमें करीब एक हजार विदेशी पर्यटकों ने कॉर्बेट की सैर की है। कॉर्बेट पार्क में कोरोना का कहर थमने के बाद पर्यटकों की आवाजाही तेजी के साथ बढ़ी है। हरियाणा, दिल्ली, मुंबई के साथ ही अब विदेशी पर्यटक भी कॉर्बेट पार्क पहुंच रहे हैं।
पार्क बाघों के घनत्व के मामले में पहले स्थान पर है। बाघ का दीदार करने के लिए लोग देश के कोने-कोने से पहुंच रहे हैं। कॉर्बेट पार्क वार्डन आरके तिवारी ने बताया कि 2021-22 में कॉर्बेट पार्क को अभी तक 10 करोड़ 2 लाख रुपये राजस्व प्राप्त हुआ है। कहा कि साल 2020-21 में पार्क में आठ करोड़ 62 लाख रुपये का राजस्व बटोरा था।
2021-2022 में मार्च तक 2,77,000 हजार टूरिस्ट कॉर्बेट पार्क के भ्रमण पर आए हैं, जिसमें एक हजार विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। कोरोना की पहली लहर से पूर्व लगभग 10 हजार से ऊपर विदेशी पर्यटक आते थे लेकिन कोरोना के चलते विदेशी पर्यटकों की आवाजाही लगभग बंद हो गई थी।