अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या तपस्वी छावनी के महंत स्वामी परमहंस आचार्य ने योगी सरकार के सांसद और विधायक के लिए सांसद-विधायक सुधार यज्ञ का आयोजन किया. तपस्वी छावनी में संतों के साथ योगी सरकार के सांसद और विधायकों के लिए सुधार को लेकर यज्ञ आहुति दी गई. महंत स्वामी परमहंस आचार्य का कहना है कि जनप्रतिनिधियों के आलस और लापरवाही के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की छवि खराब हो रही है.

VIDEO: हाथरस कांड की SIT जांच पूरी, आज CM योगी को सौंप सकती है रिपोर्ट

मेहनत PM करें और वोट इन्हें मिलें
महंत स्वामी परमहंस का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिन-रात मेहनत करके देश के लिए काम कर रहे हैं. लेकिन इनके सांसद और विधायक अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझ रहे. यही कारण है कि सरकार की छवि खराब हो रही है. इन लोगों को ऐसा लग रहा है की मेहनत नरेंद्र मोदी की है और वोट इनको मिल जाएगा और यह फिर एक बार जीत जाएंगे. लेकिन हम लोग देश के कोने कोने में जाते हैं जहां सांसद और विधायकों की शिकायतें मिलती हैं. वे जनता के बीच नहीं जाते, जिससे विरोधियों को मौका मिलता है और सीएम योगी पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand