कोरोना महामारी के बाद इस साल चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने की संभावना है। सरकार के स्तर से इसकी तैयारी की जा रही है। पिछले दिनों विभाग के मंत्री एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी चारधामों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा था।
दरअसल, कोरोना महामारी के बाद इस साल चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने की संभावना है। सरकार के स्तर से इसकी तैयारी की जा रही है। पिछले दिनों विभाग के मंत्री एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी चारधामों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा था।
यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि चारों धाम में 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। संबंधित क्षेत्र के सभी अधिकारियों को अलर्ट किया गया है। जहां भी कमियां हैं, वह दूर की जा रही हैं।
केदारनाथ में भूमिगत विद्युत लाइन बिछाई गई है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र की विषम परिस्थितियों के बावजूद यूपीसीएल चारधाम में 24 घंटे बिजली आपूर्ति को प्रतिबद्ध है।