जहां देश संचार सेवाओं के लिए 5जी की तैयारी कर रहा है, वहीं आज भी यमुनोत्री व गंगोत्री धाम में बीएसएनएल 2जी के भरोसे है। इन धामों में संचार के बेहतरीन संसाधन न होने से यहां अक्सर तीर्थयात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। सबसे बुरी स्थिति यमुनोत्री धाम की है। यहां बीएसएनएल की संचार सेवा काफी समय से ठप है।
सरकार हर साल गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का दावा करती है, लेकिन धामों में संचार सेवा बदहाल है। कई बार तीर्थयात्री बदहाल संचार व्यवस्थाओं के चलते धामों से अपने परिजनों से संपर्क तक नहीं कर पाते हैं। बताया जा रहा है कि यहां काफी समय से बीएसएनएल की सेवा ठप है। जनपद के चिन्यालीसौड़ के बनचौंरा व हातड़ पट्टी तथा बड़कोट के सरबडियार व बनाल ठकराल पट्टी के कई गांवों में आज भी संचार सुविधा नहीं है। यहां लोगों को संचार सुविधा के लिए गांवों से कई किमी दूर आना पड़ता है।
– धामों में संचार व्यवस्थाएं बेहतर होनी चाहिए। धाम में कई व्यवस्थाएं ऑन लाइन की गई हैं। इसके लिए बेहतर संचार सुविधाएं होनी चाहिए। -हरीश सेमवाल, अध्यक्ष, श्रीपांच गंगोत्री मंदिर समिति।
– बीएसएनएल की संचार सेवा काफी समय से ठप है। जिला प्रशासन से निजी कंपनी की सेवा उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है। -पुरुषोत्तम उनियाल, अध्यक्ष पुरोहित महासभा यमुनोत्री धाम।
– यमुनोत्री धाम में टावर के लिए कुछ सामान मंगाया गया है। जो एक दो दिन में पहुंच जाएगा। जल्द ही इस टावर को एक्टिवेट कर संचार सुविधा सुचारु कर दी जाएगी। -कमलेश कुमार, एजीएम बीएसएनल।