ऋषिकेश। आठ मई को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। कपाट खुलने से पहले की तैयारियां शुुरू कर दी गई हैं। भगवान बदरीविशाल के अभिषेक के लिए तिलों के तेल को राजदरबार नरेंद्रनगर से बदरीनाथ धाम के लिए भेजा गया। पहले पड़ाव में देर रात तेल कलश गाड़ू घड़ा मंदिर समिति के रेलवे रोड स्थित चेला चेतराम धर्मशाला ऋषिकेश पहुंचा।
तेल कलश गाड़ू घड़ा के साथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पुजारी अरुण डिमरी, राकेश डिमरी, संजय डिमरी, जौनी डिमरी, डिम्मर उम्मटा मूल पंचायत के सरपंच और श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी, मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, पूर्व सदस्य हरीश डिमरी, डिमरी पंचायत कार्यकारी अध्यक्ष विनोद डिमरी आदि मौजूद रहे। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि शनिवार सुबह श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय और उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित ऋषिकेश शहर के लोग तेल कलश गाड़ू घड़ा के दर्शन को पहुंचेंगे। दानदाताओं की ओर से मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण किया जाएगा। 23 अप्रैल को मंदिर समिति के ऋषिकेश स्थित चेला चेतराम धर्मशाला में दोपहर तक गाड़ू घड़ा के दर्शन होंगे। दोपहर बाद तेल कलश श्रीनगर गढ़वाल के लिए प्रस्थान करेगा।