बदरीनाथ हाईवे पर इन दिनों चौड़ीकरण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। जोशीमठ के मारवाड़ी से लेकर रड़ांग बैंड तक ऑलवेदर रोड परियोजना कार्य से हाईवे अस्त-व्यस्त है। शुक्रवार सुबह हाईवे चौड़ीकरण के दौरान अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा हाईवे पर आ गया।चमोली जोशीमठ में ऑलवेदर रोड परियोजना कार्य के दौरान शुक्रवार को बदरीनाथ हाईवे टैया पुल के समीप छह घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान बदरीनाथ धाम जा रहे अधिकारियों और व्यापारियों के साथ ही स्थानीय लोगों को अपने वाहनों में ही हाईवे खुलने का इंतजार करना पड़ा।इन दिनों बदरीनाथ हाईवे पर चौड़ीकरण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। जोशीमठ के मारवाड़ी से लेकर रड़ांग बैंड तक ऑलवेदर रोड परियोजना कार्य से हाईवे अस्त-व्यस्त है। शुक्रवार सुबह हाईवे चौड़ीकरण के दौरान अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा हाईवे पर आ गया। इससे हाईवे के दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने बताया कि हाईवे पर यातायात बहाल हो गया है। सड़क चौड़ीकरण के दौरान बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग इस तरह की समस्या हर दिन सामने आती है। एनएच के द्वारा मलबा हटाने का काम किया गया, जिससे यातायात जल्दी बहाल किया जा सका।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand