अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में 5 अगस्त को हुए राम मंदिर (Ram Mandir) के भूमि पूजन का आज 68वां दिन है और श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य (Ram temple construction) तेजी से जारी है. राम जन्मभूमि परिसर में पत्थरों को ले जाने का काम भी शुरू हो चुका है. परिसर में पहला पत्थर क्रेन के जरिए वैदिक पूजा के बाद ले जाया गया. इसके बाद 15 अक्टूबर से 1200 पिलर्स की पाइलिंग शुरू होने की उम्मीद है. ज़ी न्यूज़ के पास मंदिर के भूतल और गर्भ गृह से जुड़ी एक्सक्लूसिव जानकारी है.
रामेश्वरम से लाया गया है 613 किलो का घंटा
राम मंदिर (Ram Mandir) में लगाने के लिए रामेश्वरम ((Rameshwaram)) से 613 किलोग्राम का घंटा लाया गया है. 17 सितंबर को रामेश्वरम से निकली राम रथ यात्रा अयोध्या पहुंच चुकी है. रामेश्वरम से 18 श्रद्धालु श्रीराम, माता सीता और भगवान लक्ष्मण की मूर्ति लेकर अयोध्या पहुंचे. ये भक्त घंटा और गणेश-हनुमान की मूर्ति भी साथ लाए थे, इनमें घंटे का अलग महत्व है. 613 किलोग्राम के पवित्र घंटे को क्रेन के जरिए कार्यशाला में उतारा गया और इसके बाद श्रीराम मंदिर कार्यशाला में घंटे की ध्वनि भी सुनाई दी.
भूतल का कार्य जल्द से जल्द हो जाएगा पूरा
अयोध्या (Ayodhya) में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर शुभ समाचार है और कोशिश है कि श्रीराम मंदिर के भूतल का कार्य जल्द से जल्द पूरा हो. यानी वो दिन दूर नहीं जब श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में आप हम सभी रामभक्त प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना कर पाएंगे और मंदिर निर्माण भी तीन वर्ष के अंदर पूरा हो जाएगा.