मनसा देवी मंदिर की पहाड़ियों के जंगलों पर बुधवार की रात में आग लग गई। जिससे राजाजी प्रशासन के हाथपांव फूल गए। हालांकि, आग पर काबू पाया लिया गया। आग से ढाई हेक्टेयर के लगभग जंगल जल गया।
गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी होने लगी हैं। पिछले दिनों ही चंडी देवी मंदिर की पहाड़ियों के जंगलों में आग लग गई थी। जिससे वन विभाग की ओर से करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शांत किया गया था। बुधवार की रात में मनसा देवी मंदिर की पहाड़ी के जंगलों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते कुछ ही घंटों में फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजाजी की टीम ने आग को बुझाने के लिए कसरत शुरू कर दी। करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। राजाजी टाइगर रिजर्व के वन दारोगा एमपी सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद आग पर काबू पा लिया गया था।