उत्तराखंड की सबसे बड़ी परिवहन कंपनी जीएमओयू और उपसंभागीय परिवहन कार्यालय कोटद्वार की ओर से चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। परिवहन विभाग की ओर से चारधाम यात्रा पर जाने के इच्छुक वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड जारी करने का काम शुरू हो गया है। सोमवार को सात वाहनों के भौतिक निरीक्षण के बाद उन्हें ग्रीन कार्ड जारी किए गए।

एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव और प्राविधिक निरीक्षक प्रदीप रौथाण ने बताया कि ऋषिकेश के साथ ही कोटद्वार से भी चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। सोमवार को परिवहन विभाग ने सात वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी किए। बताया कि चारधाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों को अनावश्यक परेशानियों से बचाने के लिए शासन के निर्देश पर वाहनों का भौतिक सत्यापन कर ग्रीन कार्ड जारी किए जा रहे हैं, जिसमें वाहन की स्थिति, सीटों और टायरों की स्थिति अच्छी होनी जरूरी है। कहा कि ग्रीन कार्ड जारी करने की व्यवस्था आनलाइन भी उपलब्ध है, लेकिन प्राविधिक निरीक्षक का भौतिक निरीक्षण जरूरी है। बताया कि कोटद्वार में करीब 230 बसें और 1000 से अधिक टैक्सी व मैक्सी हैं। उनके लिए ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उधर, जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने कहा कि कंपनी की ओर से चारधाम यात्रा के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। जल्द ही ऋषिकेश में चारधाम जाने वाले वाहनों की संख्या लॉटरी के माध्यम से निकाली जाएगी। कंपनी ने फिटनेस वाहनों का ग्रीन कार्ड के लिए भौतिक निरीक्षण करने की प्रक्रिया को अनावश्यक करार दिया। कहा कि जल्द ही इस मसले पर मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मोटर मालिकों की समस्या बताई जाएगी।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand