स्वास्थ्य मंत्री ने रायपुर विकासखंड में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य से पूर्व राज्य को टीबी मुक्त किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि क्षय मुक्त भारत अभियान के तहत उत्तराखंड जल्द ही क्षय रोग मुक्त राज्य बनेगा। अभियान के निर्धारित लक्ष्य से पहले ही उत्तराखंड इस उपलब्धि को हासिल करेगा। उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश भर में बड़े स्तर पर जन जागरूता अभियान चला कर क्षय रोग मरीजों को चिन्हित करने के निर्देश दिए।
प्रदेश में एक से 19 आयु के बच्चों में पेट के कीड़ों के प्रति जागरूकता व उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चला कर राज्य को शीघ्र कृमि मुक्त बनाने का लक्ष्य अधिकारियों को दिया गया। जिससे बच्चों को कुपोषण का शिकार होने से बचाया जा सके। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री ने रायपुर विकासखंड में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया।
प्रदेश में एक से 19 आयु के बच्चों में पेट के कीड़ों के प्रति जागरूकता व उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चला कर राज्य को शीघ्र कृमि मुक्त बनाने का लक्ष्य अधिकारियों को दिया गया। जिससे बच्चों को कुपोषण का शिकार होने से बचाया जा सके। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री ने रायपुर विकासखंड में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य से पूर्व राज्य को टीबी मुक्त किया जाएगा। विधायक उमेश शर्मा काऊ की मांग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर को 10 बेड से उच्चीकृत कर 30 बेड का अस्पताल बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश की गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार ने घर से अस्पताल और अस्पताल से घर आने-जाने के लिए निशुल्क एंबुलेंस खुशियों की सवारी की व्यवस्था की है। इसके लिए गर्भवती महिलाओं को फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 पर कॉल करना होगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश की गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार ने घर से अस्पताल और अस्पताल से घर आने-जाने के लिए निशुल्क एंबुलेंस खुशियों की सवारी की व्यवस्था की है। इसके लिए गर्भवती महिलाओं को फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 पर कॉल करना होगा।
दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को देखते हुए आपातकाल के लिए एयर एंबुलेंस सेवा को हेल्पलाइन नंबर 108 से जोड़ दिया गया है। जिससे गंभीर मरीजों को आपतकालीन स्थिति में डीएम व सीएमओ की अनुमति पर हायर सेंटर लाया जा सकेगा।