शिवपुरी, ब्यासी, कौड़ियाला जाने वाले वाहनों को तपोवन बाइपास से निकाला गया। यहां भी वाहन दिनभर जाम में हाफंते रहे। शिवपुरी, ब्यासी और कौड़ियाला से आने वाले वाहनों को गरुड़चट्टी पुल से बैराज की ओर डायवर्ट किया। वापसी में पर्यटकों को जबरदस्त जाम से सामना हुआ।
योगनगरी में पर्यटकों की रिकॉर्ड भीड़ के आगे यातायात व्यवस्था ने घुटने टेक दिए। नेपाली फॉर्म से लेकर ब्यासी तक के सफर करने तक पर्यटकों घंटों जाम झेलना पड़ा। वहीं नीलकंठ मोटर मार्ग पर भी वाहनों की लंबी कतार में लोग भीषण गर्मी से जूझते नजर आए। हाल यह था कि तपोवन से लेकर ब्यासी व बाघखाला से नीलकंठ महादेव मंदिर के बीच सभी होटल, कैपिंग रिसॉर्ट, जंगल कैंप पर्यटकों से पूरी तरह से पैक हो गए। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार से रविवार तक चार दिनों में 10 लाख 99 हजार 594 पर्यटक योगनगरी पहुंचे।
योगनगरी में पर्यटकों की रिकॉर्ड भीड़ के आगे यातायात व्यवस्था ने घुटने टेक दिए। नेपाली फॉर्म से लेकर ब्यासी तक के सफर करने तक पर्यटकों घंटों जाम झेलना पड़ा। वहीं नीलकंठ मोटर मार्ग पर भी वाहनों की लंबी कतार में लोग भीषण गर्मी से जूझते नजर आए। हाल यह था कि तपोवन से लेकर ब्यासी व बाघखाला से नीलकंठ महादेव मंदिर के बीच सभी होटल, कैपिंग रिसॉर्ट, जंगल कैंप पर्यटकों से पूरी तरह से पैक हो गए। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार से रविवार तक चार दिनों में 10 लाख 99 हजार 594 पर्यटक योगनगरी पहुंचे।
ऋषिकेश में चार दिनों के सुपर वीकेंड में बीते सालों के सभी रिकॉर्ड टूट गए। स्थानीय लोग तक कह रहे थे कि ऐसा लग रहा है कि मानो पूरे देशभर से पर्यटक ऋषिकेश पहुंच गए हों। रविवार सुबह से ही एक बार फिर पर्यटकों वाहनों रेला ऋषिकेश हाईवे पर उमड़ पड़ा। नेपाली फॉर्म से ही पर्यटकों के वाहनों ने सड़क पर रेंगना शुरू कर दिया। श्यामपुर चौकी से बाहर राज्यों के वाहनों को बाइपास पर डायवर्ट कर दिया। यहां भी यातायात का दबाव अधिक होने के चलते ढालवाला तक ही पहुंचने में वाहनों को एक घंटे का समय लग गया। ढालवाला से वाहनों का सीधा भद्रकाली की ओर भेज दिया गया। तपोवन आने वाले वाहनों को शिवानंद, पूर्णानंद और खारा स्त्रोत पार्किंग में खड़ा करवाया गया।
ऋषिकेश में चार दिनों के सुपर वीकेंड में बीते सालों के सभी रिकॉर्ड टूट गए। स्थानीय लोग तक कह रहे थे कि ऐसा लग रहा है कि मानो पूरे देशभर से पर्यटक ऋषिकेश पहुंच गए हों। रविवार सुबह से ही एक बार फिर पर्यटकों वाहनों रेला ऋषिकेश हाईवे पर उमड़ पड़ा। नेपाली फॉर्म से ही पर्यटकों के वाहनों ने सड़क पर रेंगना शुरू कर दिया। श्यामपुर चौकी से बाहर राज्यों के वाहनों को बाइपास पर डायवर्ट कर दिया। यहां भी यातायात का दबाव अधिक होने के चलते ढालवाला तक ही पहुंचने में वाहनों को एक घंटे का समय लग गया। ढालवाला से वाहनों का सीधा भद्रकाली की ओर भेज दिया गया। तपोवन आने वाले वाहनों को शिवानंद, पूर्णानंद और खारा स्त्रोत पार्किंग में खड़ा करवाया गया।