अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (निरंजनी) एवं मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्रपुरी ने भी उत्तराखंड के चारधाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश को वर्जित करने की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से शहरों में हिंदुओं की शोभायात्रा और रैलियों पर हमले हो रहे हैं, ऐसे में भविष्य में चारधाम में भी हो सकता है।
यह बात उन्होंने शनिवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया जताते हुए कही। एक वीडियो जारी करके श्रीमहंत रवींद्रपुरी ने कहा कि यह घटना केवल भगवानपुर की घटना नहीं है। ऐसी घटना मध्यप्रदेश में भी हुई और नवरात्र के बाद वहां दंगा हुआ। उन्होंने भगवानपुर की घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग प्रदेश सरकार से की है। उन्होंने कहा कि जब तक हम सब हिंदू अपनी जातपात से ऊपर उठकर एक नहीं होंगे, तब तक हमारे साथ ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। शोभायात्रा पर पथराव की घटना की निंदा भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर पथराव की निंदा की है। उन्होंने कहा कि हिंदू धार्मिक कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले धर्मविरोधी ताकतों को कठोर से कठोर सजा दी जाए।