गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाले आरोपी मुर्तजा अब्बासी 16 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक एटीएस की रिमांड पर रहेगा। बुधवार की रात एटीएस की टीम मुर्तजा को साथ लेकर लखनऊ चली गई है।
गोरखपुर जिले के गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों (पीएसी जवान) पर हमला करने के आरोपी मुर्तजा को बुधवार की रात एटीएस साथ लेकर लखनऊ गई। 16 अप्रैल को गोरखपुर कोर्ट में मुर्तजा को फिर से पेश किया जाएगा। 16 अप्रैल की दोपहर उसकी रिमांड खत्म हो रही है। वहीं एटीएस ने बताया कि आरोपी मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ के बाद आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, सिपाहियों पर धारदार हथियार से हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी को घटना के बाद पुलिस ने मौके से ही पकड़ लिया था। वह पांच अप्रैल से एटीएस के कब्जे में है। 11 अप्रैल को उसका रिमांड खत्म हो रही थी, लेकिन और पूछताछ की जरूरत बताते हुए एटीएस ने रिमांड बढ़ाने की मांग की थी।