बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने सभी धर्मों के उत्थान के लिए अपना समस्त जीवन समाज को अर्पण कर दिया। उनकी परिकल्पना एक समुदाय का विकास करने की नहीं बल्कि सभी पिछड़ों को शिक्षित करने की थी। आज हम उनके विचार व उनके आदर्शों के पथ पर चलें तो यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ये बात गुरुवार को बाबा साहेब की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में वक्ताओं ने कही। इस मौके पर पश्चिमी यूपी के जिलों में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। घरों को रंगीन रोशनी और दीप माला से सजाया गया। वहीं शहरों में निकाली गईं भव्य शोभा यात्राओं ने मन मोह लिया।

डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के तत्वावधान में 131वीं जन्मोत्सव शोभायात्रा का आयोजन सदर भैसाली ग्राउंड में किया गया। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बाबा साहेब के जीवन संघर्षों पर प्रकाश डाला। यहां से शोभायात्रा पंचशील झंडों की अगुवाई में शुरू हुई। बग्गी पर बाबा साहब के जीवन चरित्र को प्रदर्शित किया गया। युवा और वृद्ध सभी यात्रा में बाबा साहब का जयघोष करते रहे। राष्ट्र प्रेम और महापुरुषों की झांकियों को यात्रा में शामिल किया गया। क्रांति और गदर जैसी फिल्में यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहीं।

जिलाधिकारी ने किया बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण
कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर जिलाधिकारी के. बालाजी ने माल्यार्पण किया। जन जागृति परिषद् के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया। फतेउल्लापुर में भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में जन्मोत्सव कार्यक्रम हुआ।

बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प 
मुजफ्फरनग में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के जन्मोत्सव को धूमधाम के साथ मनाया गया। लोगों ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। शहर में बैंडबाजों और झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कचहरी गेट के अंबेडकर पार्क में स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण हुआ। शहर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने कार्यक्रम किए।

टाउन हाल प्रांगण से शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक अनिल कुमार ने फीता काटकर किया। सपा नेता राकेश शर्मा ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया। विधायक अनिल कुमार ने कहा कि दलितों और वंचितों को बराबरी का हक दिलाने का काम आंबेडकर ने ही किया। शोभायात्रा टाउनहाल प्रांगण से प्रारंभ होकर शिवचौक से होती हुई कचहरी गेट बाबा साहेब की मूर्ति के पास शोभायात्रा का समापन हुआ।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand