उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है। बारिश होने से तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मसूरी सहित अन्य पर्वतीय जिलों में भी बारिश हूई है। मसूरी में बारिश के साथ ओले गिरे हैै।
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है। मौसम विभाग की मानें तो अप्रैल 14 से अगले दो दिन पर्वतीय जिलों में बारिश होगी। बारिश के बाद तापमान में गिरावट हुई है, जिससे लोगों को गर्मी से बहुत राहत मिली है।
पर्यटन नगरी मसूरी में बुधवार शाम 6:00 बजे करी ब मौसम के करवट बदलते ही आसमान में काले बादल छाने के साथ ही शहर में धूल भरी आंधी चलने के साथ ही बारिश व ओले गिरने शुरू हो गए। हालांकि बारिश के कारण ओले जमीन पर नहीं टीक पाए। इस दौरान माल रोड पर घूम रहे पर्यटक भी होटलों की ओर लौट जिससे माल रोड पर भी अचानक सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया।
हालांकि शहर में सुबह से लेकर अपराहन 3:00 बजे तक चटक धूप खिली रही वह शाम 6:00 बजे करीब अचानक मौसम का मिजाज बदला व शहर में धूल भरी आंधी चलनी शुरू हो गई जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं 6:15 बजे करीब बारिश शुरू हो गई व इस दौरान शहर के कई क्षेत्रों में बिजली भी गुल हो गई।
वही इस मौके पर गुजरात से आए पर्यटक श्रीधर देव ने बताया कि वह यहां पर सुबह पहुंचे थे तब यहां पर चटक धूप खिली हुई थी लेकिन शाम 6:00 बजे करीब अचानक मौसम का मिजाज बदला हुआ शहर में अंधड़ चलने शुरू हो गई जिससे माल रोड पर घूम रहे लोग तितर-बितर हो गए कहा कि साथ में छोटे बच्चे होने के कारण काफी दिक्कत हुई ।