बैसाखी पर्व के गंगा स्नान को लेकर ऋषिकेश के योगनगरी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी रहेगी। अपर पुलिस अधीक्षक अरूणा भारती ने स्टेशन का निरीक्षण कर…
बैसाखी पर्व के गंगा स्नान को लेकर ऋषिकेश के योगनगरी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी रहेगी। अपर पुलिस अधीक्षक अरूणा भारती ने स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर मौजूद अधीनस्थों को पर्व के दौरान मुस्तैद रहने के निर्देश दिए।
बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे अरूणा भारती हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित योगनगरी रेलवे स्टेशन पहुंची। प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर आदि का गहनता से निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को देखा। उन्होंने बैसाखी पर्व के मद्देनजर तीर्थनगरी ऋषिकेश में रेल से काफी संख्या में यात्रियों के पहुंचने की संभावना जताते हुए जीआरपी चौकी इंचार्ज बलवंत पंवार को सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद करने के निर्देश दिए। कहा कि स्टेशन पर आने वाली प्रत्येक ट्रेन की सघनता से जांच कर संदिग्धों पर नजर रखें। ड्यूटी में किसी भी तरह की कोताही नहीं हो। अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे ने बताया कि बैसाखी पर्व के लिए योगनगरी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के मद्देजनर आठ अतिरिक्त कांस्टेबलों की तैनाती रहेगी। उन्होंने रेलवे रोड स्थित पुराने रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया।
संदिग्धों के सामान की जांच की
बैसाखी पर्व से पहले योगनगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश में जीआरपी ने प्लेटफार्म पर पहुंचने वाली ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया। जीआरपी चौकी इंचार्ज ने बताया चेकिंग के दौरान किसी यात्री के सामान के संदिग्ध लगने पर उसकी भी जांच की गई। हालांकि किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त फोर्स की तैनाती 15 अप्रैल तक रहेगी।