यदि सब कुछ ठीक रहा तो शहर में पार्किंग से समस्या से निजात मिलेगी। करीब 85 करोड़ की लागत से पार्किंग बनाई जाएगी। यह नगर निगम परिसर में बनेगी। जिसमें करीब 800 वाहन पार्क हो सकेंगे। पार्किंग का निर्माण एमडीडीए की ओर से किया जाएगा। यह मल्टीस्टोरी पार्किंग चार मंजिली होगी, एक बेसमेंट भी होगा।
एमडीडीए के अधिकारी श्याम मोहन शर्मा ने बताया कि तीर्थनगरी ऋषिकेश में पार्किंग की समस्या को देखते हुए शासन की ओर से उक्त प्रोजेक्ट की पहल की गई है। 85 करोड़ की लागत से इस मेगा प्रोजेक्ट से नगर निगम में मल्टी स्टोरी पार्किंग और निगम के नए भवन का निर्माण किया जाएगा। पुराने भवनों को ध्वस्त किया जाएगा। सोमवार को नगर निगम में इस मेगा प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट तैयार कर इसका डेमो दिखाया गया।
मेयर अनीता ममगाईं ने बताया नगर निगम के प्रांगण में मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण होने से शहर में पार्किंग की समस्या का समाधान होगा। इससे शहर में खरीदारी के लिए आने वाले लोग अपने वाहनों को आसानी से पार्क कर सकेंगे। पार्किंग के समांतर जो निगम की नई बिल्डिंग बनेगी, उसमें निगम के कार्यालयों के साथ ही बैंक, एटीएम का निर्माण भी कराया जाएगा। पार्किंग में वॉलीबाल खेलने के लिए एक अलग ग्राउंड की व्यवस्था भी होगी।