चारधाम यात्रा तीन मई से शुरू हो रही है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने नौ हेली कंपनियों के साथ अनुबंध किया है। गढ़वाल मंडल विकास निगम ने सोमवार से हेली सेवाओं के टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है।
चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। पहले दिन गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएनवीएन) की वेबसाइट खुलते ही दो घंटे भीतर 2140 टिकटों की बुकिंग हो गई। हेली सेवा के लिए श्रद्धालुओं के इस रुझान से ही साफ हो गया है कि इस बार चारधाम यात्रा में भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचेंगे।
इस बार चारधाम यात्रा तीन मई से शुरू हो रही है। केदारनाथ धाम के लिए रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलीपैड से हेली सेवा संचालित की जाती है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने नौ हेली कंपनियों के साथ अनुबंध किया है।
गढ़वाल मंडल विकास निगम ने सोमवार से हेली सेवाओं के टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। शाम छह बजे वेबसाइट को ऑनलाइन बुकिंग के लिए खोला गया। दो घंटे के भीतर ही 2140 टिकटों की बुकिंग हो गई है।
पहले दिन में टिकट बुकिंग में मिले अच्छे रिस्पांस से हेली कंपनियां भी उत्साहित हैं। सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर का कहना है कि कोविड महामारी के कारण पिछले दो सालों से चारधाम यात्रा पूरी क्षमता के साथ संचालित नहीं हो पाई थी। इस बार यात्रा में भारी संख्या में यात्रियों के आने की संभावना है।
केदारनाथ हेली सेवा के लिए बुकिंग शुरू, पहले दिन दो घंटे में ही 2140 टिकटों की हो गई बुकिंग – जीएनवीएन की वेबसाइट खुलते ही टिकटों के लिए मारामारी
-TARUN HARIDWAR

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand