विधानसभा स्थित कक्ष में आयोजित बैठक में परिवहन मंत्री  चंदनराम दास ने कहा कि चारधाम यात्रा में इस बार सीएनजी और ई-बसें भी संचालित की जाएं, ताकि लोगों को सस्ती और सुरक्षित यात्रा का लाभ मिल सके। इसके लिए 100 दिन का लक्ष्य तय किया गया है।
देहरादून में इस बार चारधाम यात्रा में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें भी संचालित की जाएंगी। बृहस्पितवार को परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि परिवहन महकमा चारधाम यात्रा को सुलभ बनाए।
विधानसभा स्थित कक्ष में आयोजित बैठक में परिवहन सचिव, परिवहन आयुक्त, निगम की एमडी सहित तमाम अधिकारी शामिल हुए। बैठक में मंत्री चंदनराम दास ने सबसे पहली प्राथमिकता चारधाम यात्रा का सुलभ संचालन बताई।उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में इस बार सीएनजी और ई-बसें भी संचालित की जाएं, ताकि लोगों को सस्ती और सुरक्षित यात्रा का लाभ मिल सके।
उन्होंने परिवहन निगम के लिए अलग से योजना बनाने को कहा है। निगम वर्तमान में 100 करोड़ के घाटे में बताया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि परिवहन निगम की आय बढ़ाने के लिए वह जल्द ही यूनियनों और अधिकारियों के साथ अलग से बैठक करेंगे। हर हाल में निगम को घाटे से उबारना है। उन्होंने कहा कि निगम कर्मचारियों का अब फरवरी का वेतन बकाया है जो जल्द जारी होगा। उन्होंने अधिकारियों को 100 दिन का लक्ष्य निर्धारित कर उस हिसाब से काम करने के निर्देश दिए।-TARUN HARIDWAR

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand