चारधाम यात्रा करने की चाह रखने वाले यात्री अभी से वाहन से लेकर होटल, गेस्ट हाउस बुक करा लें। आने वाले समय में उन्हें इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। अभी यात्रा शुरू भी नहीं हुई है। यात्रा रूट पर लगे सभी वाहन फुल हो गए हैं। यहां तक की जीएमवीएन के ज्यादातर गेस्ट हाउस भी बुक हो चुके हैं। पर्यटकों को वाहनों की बुकिंग के लिए 15 दिन बाद का समय दिया जा रहा है। तीन मई को गंगोत्री-यमुनोत्री, छह मई को केदारनाथ और आठ को बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे जबकि 22 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे।
चारधाम यात्रा रूट पर जीएमवीएन के 25 गेस्ट हाउस हैं, जो मई तक फुल हैं। हमारे चारधाम टूर से संबंधित शेड्यूल पैकेज में नौ दिन का ट्रैवलिंग पैकेज 31,500 रुपये (पार्किंग और पांच फीसदी जीएसटी अलग से रहेगा) है। इसमें ड्राइवर चारों धाम ले जाएंगे। बस के टूर अलग से चलते रहेंगे। इनोवा के टूर फुल हो चुके हैं। यमुनोत्री वैली में बड़कोट में तीन गेस्ट हाउस, हनुमान चट्टी, फूलचट्टी, जानकी चट्टी, बड़कोट, गंगोत्री रूट पर उत्तरकाशी, मनेरी, हर्षिल, गंगोत्री में दो गेस्ट हाउस बंगले, केदारनाथ रूट पर रुद्रप्रयाग, गुप्तकाशी, रामपुर, सोनप्रयाग, गौरीकुंड, केदारनाथ, स्वर्गारोहिणी, बदरीनाथ रूट पर कर्णप्रयाग, पीपलकोटी, जोशीमठ, बदरीनाथ में गेस्ट हाउस फुल हो चुके हैं।
मई तक सभी वाहन फुल