योगी आदित्यनाथ के दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर संतों ने ब्रह्मपुरी राम तपस्थली आश्रम स्थित मंदिर में घंटे घड़ियालों के द्वारा खुशी जाहिर की। ब्रह्मपुरी राम तपस्थली के संस्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास की अध्यक्षता में यह उत्सव मनाया गया। सभी संत महात्माओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई। वहीं दूसरी ओर आपस में हरि नाम संकीर्तन करते हुए श्रीराम के जयघोष के नारे लगाए।स्वामी दयाराम दास ने कहा कि यह जीत हमारे पूरे भारत की जीत है। यह सनातन धर्म की जीत है। यह जीत उन सभी जाति संप्रदाय के साथ-साथ विकास और सुशासन की जीत है। वहीं तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के हाथ दोबारा मुख्यमंत्री की कमान दिए जाने पर ऋषिकेश और हरिद्वार के संतों में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि संतों को उम्मीद है कि योगी आदित्यनाथ के पिछले कार्यकाल की तरह इस कार्यकाल में भी यूपी में कानून व्यवस्था मजबूत रहेगी।इस अवसर पर महंत चक्रपाणि दास, महंत प्रमोद दास, महंत महावीर दास, महंत विष्णुदास, महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य, सुदर्शनाचार्य, श्री 1008 धर्मरत्न स्वामी, राम प्रपन्नाचार्य महाराज, अरविंद महाराज, अमर दास, चक्रपाणि महाराज, जामवंत बाबा, पवन दास, अजय राम दास, सुरेशादास, पुरुषोत्तम शरण दास, शशिकांत तिवारी, विमल दास, स्वामी अखंडानंद, बलराम दास रामदास आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand