भारतीय जनता पार्टी ने अपने दृष्टि पत्र में एक बार फिर लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर वादे किए हैं। लव जिहाद में जहां भाजपा ने कानून में बदलाव कर दस साल तक की कठोर सजा करने का वादा किया है तो लैंड जिहाद से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए एक मध्यस्थता आयोग के गठन की घोषणा की गई है।भाजपा के दृष्टि पत्र में पुलिस के ग्रेड-पे के मामले पर सत्ता में दोबारा आने पर तेज गति से उपयुक्त कदम उठाने का वादा किया गया है। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में तीन सशस्त्र पुलिस बटालियन की स्थापना, मिशन ऑफ ऑल राउंड इंप्रवूमेंट ऑफ थाना फॉर रिस्पांसिव इमेज (मैत्री) योजना के माध्यम से सभी पुलिस थानों को अत्याधुनिक बनाने का वादा किया है।