कांवड़ यात्रा रद्द होने के बाद शुक्रवार से हरिद्वार जिले की सीमाएं भी सील हो जाएंगी और यह व्यवस्था 20 जुलाई तक रहेगी। इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं के अलावा अस्थि-विसर्जन के लिए आने वाले लोगों को छूट दी जाएगी।

इसके साथ ही उत्तराखंड के लोगों को भी पास होने पर ही यहां आने दिया जाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया है। किसी भी कावड़िए को हरिद्वार में एंट्री नहीं मिलेगी।

इसके लिए हरिद्वार पुलिस ने तैयारियां कर ली हैं। बाहरी राज्यों के अफसरों संग हरिद्वार पुलिस-प्रशासन बैठक कर चुका है। बीते बुधवार की बैठक में निर्णय लिया गया था कि हरिद्वार पहुंचने पर कांवड़ियों को चौदह दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। गुरुवार को पुलिस ने जिले की सीमाओं को सील करने का आदेश जारी कर दिया।

एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने बताया कि 6 जुलाई से सावन की शुरुआत को देखते हुए शुक्रवार से जिले की सीमाएं सील कर दी जाएंगी। बाहरी राज्यों से अनुमति लेकर यहां आने वाले लोगों को भी नहीं आने दिया जाएगा। पर, उत्तराखंड के लोगों को राहत दी जाएगी। बाहरी राज्यों के अधिकारियों से अपील की गई कि हरिद्वार का पास जारी नहीं किया जाए। संबंधित खबर

वापस जाने पर रोक नहीं: हरिद्वार से वापस जाने वाले लोगों को जिला पुलिस नहीं रोकेगी। इसके अलावा हरिद्वार की सीमा से उन लोगों को भी आने दिया जाएगा, जिन्हें पहाड़ की ओर जाना है।

सभी अनुमति निरस्त: बाहरी राज्यों के लोग हरिद्वार आ रहे थे। इनके पास स्थानीय प्रशासन या सरकार से जारी अनुमति होती थी, लेकिन अब कांवड़ मेले में इन सभी अनुमति को निरस्त माना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand