प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास न तो रुकेगा और न ही थमेगा। प्रदेश सरगर बनाने का वादा किया। सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधितकार का यही संकल्प है। बिना किसी भेदभाव के काम किए जा रहे हैं। उन्होंने ब्रजक्षेत्र को सुंदर न करते हुए उन्होंने भाजपा प्रत्याशी ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के लिए वोट मांगे।

योगी ने कहा कि सपा की सरकार में विकास केवल कब्रस्तिान की बाउंड्रीवॉल तक सीमित था। 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद विकास तो हुआ और कानून व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया। बहन और बेटियां अब रात को बेखौफ होकर निकल सकती हैं, पर पिछली सरकारों में ऐसा नहीं था। हर कोई असुरक्षित था। दंगाई, माफिया और भ्रष्टाचारी हावी थे, पर भाजपा सरकार ने इसे बुलडोजर से खत्म किया। यूपी के 75 जिलों में अंधकार पूरी तरह से खत्म करके जगमग किया गया। यह सब ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कर दिखाया।

कहा कि यमुना को भी स्वच्छ करेंगे। कोरोना की तीसरी लहर एक सप्ताह में खत्म हो जाएगी। इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पगड़ी और सांसद हेमा मालिनी ने दुपट्टा ओढ़ाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मंच पर डॉ. देवेंद्र शर्मा, रविंकात गर्ग, चौधरी तेजवीर सिंह, महानगर संयोजक राजू यादव आदि नेता मौजूद रहे। संचालन महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने किया।

मुख्यमंत्री हिंदुत्व को धार देने के संग ही प्रदेश की सुरक्षा का संदेश भी दे गए। सपा, बसपा और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए मुजफ्फरनगर दंगे से लेकर कोसीकलां और जवाहर बाग हिंसा की यादें ताजा कीं। मुख्यमंत्री ने जनता से सीधे संवाद करते हुए पिछली सरकार की तुलना भाजपा सरकार से की। सपा सरकार में मुजफ्फरनगर, कोसीकलां दंगे हुए तो वहीं जवाहर बाग की जमीन को कब्जाने के लिए जवाहर बाग हिंसा कराई। भाजपा सरकार में न तो कोई दंगा हुआ। इन पांच सालों में दंगाई बिलों में छुपे रह गए। यूपी में हर तरफ सुरक्षा के लिए कानून व्यवस्था को दुरुस्त करके बहन और बेटियों के लिए पूरी तरह सुरक्षित किया गया। योगी ने कहा कि दो लड़कों की जोड़ी में एक लखनऊ में बैठकर दंगा करा रहा था तो दूसरा दिल्ली में बैठकर तमाशबीन बना हुआ था।

योगी संग हेमा मालिनी हेलिकॉप्टर से आईं
गोवर्धन में जनसभा करने के बाद हेलिकॉप्टर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संग सांसद हेमा मालिनी भी आईं। वेटरनेरी विवि के मैदान में बने हेलीपैड पर उतरे। फिर कार द्वारा सभास्थल पर पहुंचे। यहां पर सांसद ने राधे-राधे कहकर प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand