केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा पहुंचे। उन्होंने मथुरा को तीर्थस्थल घोषित करने के मुद्दे पर कहा कि यह काम तो योगी सरकार ने ही किया है। कहा कि अखिलेश के शासन से भाजपा शासन में डकैती 70 फीसदी कम, लूट 72 प्रतिशत कम, हत्या 29 प्रतिशत कम, अपहरण 35 प्रतिशत की कमी हुई है। पांच साल में उत्तर प्रदेश भारत की दूसरी सबसे बड़ी व्यवस्था है। अगले पांच साल में नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाने का काम होगा।गृहमंत्री ने कबीर का एक दोहा बोलकर कार्यकर्ताओं से सवाल किया कि पहले भी यही पुलिस थी, यही कानून था, इसलिए कबीर ने कहा था कि लोहा से ढाल भी बन सकती है, तलवार भी बन सकती है। मथुरा में आने वाले समय में विश्वभर के पर्यटक यहां आएंगे। यह प्रयास किए जा रहे हैं। बांकेबिहारी मंदिर की कुंजगलियों का विकास कराया जाएगा। रामायण सर्किट, महाभारत, शक्ति पीठ सहित कई सर्किट शुरू कर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दियाअमित शाह ने अखिलेश और मायावती से पूछा कि बीस साल के शासन में गरीबों के घर में अन्न और गैस क्यों नहीं पहुंची। भाजपा सरकार ने शौचालय की व्यवस्था कराई, इज्जत घर का नाम दिया। आजादी के 70 साल बाद मोदी ने दो करोड़ से अधिक परिवारों को शौचालय दिए। कहा कि अखिलेश-शिवपाल की जोड़ी सुन लें, पैसे अब सीधे बैंक खाते में जाते हैं, कोई बिचौलिया नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों पांच लाख की स्वास्थ्य की सुविधाएं दी हैं। एक लाख 48 हजार करोड़ रुपये का गन्ना किसानों का भुगतान किया है। बुआ और भतीजे के राज में गन्ना मिले आधी बंद की गईं। अनुच्छेद 370 को उखाड़कर फेंकने का काम मोदी सरकार ने किया। भोले शंकर ने मोदी की झोली वोटों से भर दी, 300 से ज्यादा सीटें देकर जीत दर्ज कराई
गृह मंत्री ने श्रीजी बाबा स्कूल में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में पब्लिक के बीच बैठे भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह कार्यालय में काम करते थे। इस छोटे से कार्यकर्ता को हमने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का ऊर्जा मंत्री बनाया। यह हमारी पार्टी की पहचान है और इनके कार्यकाल में प्रदेश की जनता को 24 घंटे बिजली मिली। गृह मंत्री ने छाता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मीनारायण, मांट से राजेश चौधरी व बलदेव सुरक्षित से पूरन प्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand