राजधानी में कोरोना के घटते संक्रमण के बीच बीते 11 दिन में संक्रमण दर में 50 फीसदी से अधिक की कमी आई है। वहीं, कोरोना के नए मामले लगभग 23 फीसदी घटे हैं। ऐसे में विशेषज्ञों ने संभावना जताई है कि दिल्ली की एक बड़ी आबादी कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमित हो चुकी है।दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी को संक्रमण दर 3.64 फीसदी थी। इसके बाद लगातार बढ़ते मामलों के बीच पांच जनवरी को यह 10 फीसदी के आंकड़े को पार कर 11.8 प़्रतिशत दर्ज हुई, जबकि 10 जनवरी को यह 25 फीसदी तक पहुंच गई थी। 13 जनवरी को अब तक के सबसे अधिक 28,867 मामले मिलने पर संक्रमण दर 29.21 फीसदी थी। 14 जनवरी को नए मामलों में बढ़ोतरी होने के साथ संक्रमण अब तक की सबसे अधिक 30.64 प्रतिशत पर पहुंची थी। लगातार दूसरे दिन भी संक्रमण दर 30.64 फीसदी रिकॉर्ड की गई।
16 जनवरी से आनी शुरू हुई गिरावट
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 16 जनवरी को दिल्ली में संक्रमण दर 27.8 फीसदी थी, जो कि 18 जनवरी को 22.47 फीसदी तक कम हो गई। हालांकि, इस बीच 19 जनवरी को संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी के साथ 23.8 फीसदी पर पहुंची, लेकिन अगले दिन दिन ही यह 21. 48 फीसदी दर्ज हुई। 22 जनवरी तक 16.36 फीसदी  और 24 जनवरी तक यह 11.79 फीसदी पर पहुंच गई।

नए मामले 23 फीसदी से अधिक घटे
बीते 11 दिन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में नए मामलों में 23 फीसदी से अधिक घटे हैं। 14 जनवरी को 24,383 नए केस थे, जो 24 जनवरी तक घटकर 5,760 रह गए। 24 जनवरी को 48,844 जांच की गईं, लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमण दर 11.72 फीसदी पर है। एम्स के डॉक्टर अनन्य गुप्ता के मुताबिक, लगातार गिर रही संक्रमण दर को देखते हुए संभावना है कि दिल्ली में एक बड़ी आबादी कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमित हो चुकी है। यही वजह है कि कम जांच होने के बाद भी संक्रमण दर नीचे जा रही है। इससे आने वाले दिनों में संक्रमण में और कमी आने की उम्मीद है।

गले की खराश वाले मिल रहे अधिक संक्रमित
एम्स के एक डॉक्टर के मुताबिक, इन दिनों एम्स में पहुंचने वाले अधिकतर ऐसे मरीज कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, जिन्हें गले की खराश या खांसी और जुकाम है, जबकि इससे पहले हल्के लक्षणों में सिर दर्द, कमर दर्द व बुखार आदि लक्षण भी मिल रहे थे। खांसी और जुकाम वाले मरीज चार से पांच दिन में ही निगेटिव आ रहे हैं और जल्दी ठीक भी हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand