मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नगर में आयोजित प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कैराना को कश्मीर बनाने का सपना कभी पूरा नहीं होने देंगे। देवबंद में एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर इसलिए बनाया गया है, ताकि विपक्ष के सपनों को पूरा होने से रोका जा सके। उन्होंने गिरधारी नगर में पांच घरों में जाकर लोगों से मतदान की अपील की। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता को फर्क साफ दिख रहा है। 2012 के बाद प्रदेश में जो गुंडाराज, माफिया राज था वह 2017 के बाद खत्म हो गया। अब अपराधी या तो जेल में हैं, या प्रदेश छोड़ चुके हैं। सपा के 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब प्रदेश में बिजली ही नहीं आएगी तो फ्री में क्या देंगे। 2012 के पहले प्रदेश में बिजली का क्या हाल था, यह सभी लोगों को पता है। यदि उनकी मंशा लोगों के हित में होती तो बिजली की दशा सुधारने के लिए प्रयास करते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2012 में सपा की सरकार बनते ही प्रदेश में सबसे पहले अयोध्या में राम जन्म भूमि पर हुए हमले के आरोपियों के मुकदमे वापस लिए गए थे। जबकि भाजपा की सरकार बनने पर सबसे पहले बूचड़ खाने बंद कराने, बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्कवायड को प्रभावी तरीके से लागू करने और किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये कर्जमाफ करने का फैसला लिया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में जब भी कोई नेता मंत्री बनता था, तो पहले वह अपना बंगला बनाता था। इसके बाद उनकी नजर में परिवार का मतलब केवल अपना परिवार होता था, जबकि भाजपा सरकार के मंत्रियों ने दिखाया कि परिवार का मतलब प्रदेश की 25 करोड़ जनता है। अब गरीबों के लिए 43 लाख मकान दिए गए हैं, जिससे साफ है कि प्रदेश की सरकार गरीबों व किसानों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।
प्रदेश में हुए दंगा, उपद्रव की स्थिति को लेकर कहा कि पहले प्रदेश में प्रत्येक तीन दिन में दंगा, उपद्रव होता था। गैंगस्टर थाना चलाते थे और गरीब लोगों की जमीनों पर कब्जे किए जाते थे। उपद्रव करते हुए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते थे। भाजपा सरकार बनने के बाद न केवल दंगा, फसाद खत्म हुए बल्कि उपद्रव कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले आरोपी माफी मांग रहे हैं। दंगाईयों को डर है कि दंगा करने के बाद ऐसा न हो कि चौराहे पर पोस्टर लगाए जाए और संपत्ति नीलाम हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand