भाजपा ने शुक्रवार को पीलीभीत जिले की चारों विधानसभा सीटों के अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। दो मौजूदा विधायकों के टिकट कटे हैं। बरखेड़ा में विधायक किशनलाल राजपूत की जगह स्वामी प्रवक्ता नंद को उम्मीदवार बनाया गया है। बीसलपुर में मौजूदा विधायक राम सरन वर्मा की जगह उनके बेटे विवेक वर्मा को मैदान में उतारा गया है। पूरनपुर और पीलीभत सदर के मौजूदा विधायक अपना टिकट बचाने में सफल रहे। भाजपा ने पूरनपुर से बाबू राम पासवान और पीलीभीत सदर से संजय गंगवार पर ही भरोसा जताया है।भाजपा ने शुक्रवार शाम को चौथे चरण के चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा की। बाकी पार्टियां भाजपा के उम्मीदवारों पर ही निगाहें लगाई बैठी थीं। सूची जारी होते ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई जब दो मौजूदा विधायकों के टिकट कटने की बात सामने आई। कई विधानसभा सीटों पर मौजूदा विधायकों के टिकट कटने के बाद पीलीभीत के मौजूदा विधायकों की धड़कनें भी तेज हो रही थीं। अटकलें लगाई जा रही थी कि यहां भी मौजूदा विधायकों के लिए टिकट की राह आसान नहीं होगी। शुक्रवार शाम को सारी अटकलों पर विराम लग गया जब दो मौजूदा विधायकों के टिकट कट गए। बरखेड़ा की सीट पर किशनलाल राजपूत पार्टी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए।