गाजियाबाद के डासना स्थित देवी मंदिर के महंत एवं जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद को शनिवार रात पुलिस ने महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सर्वानंद घाट से उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की गिरफ्तारी के विरोध में अनशन पर बैठे थे। शनिवार रात उन्हें कुछ देर कोतवाली में बैठाने के बाद सीने में दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
रविवार को पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि यति नरसिंहानंद ने किसी भी प्रकार की कोई खास मांग नहीं की। रात भर वह सोए। सुबह उठकर उन्होंने पहले योग और प्राणायाम किया। इसके बाद पूजा-पाठ किया और सुबह का नाश्ता करने के बाद दोपहर का भोजन भी किया। वहीं, सोमवार का दिन उन्होंने अखबार पढ़कर व्यतीत किया।