डेरा सच्चा सौदा सिरसा के बठिंडा स्थित सबसे बड़े डेरे सलाबतपुरा में रविवार 9 जनवरी को आयोजित समागम में लाखों की तादाद में संगत पहुंचने व राजनीतिक दलों के नेताओं की मौजूदगी का जिला चुनाव अधिकारी ने कड़ा संज्ञान लिया है। इसे कोरोना नियमों की अवहेलना करार देते डेरा प्रबंधकों को नोटिस जारी किया गया है।

समागम में भाजपा के पूर्व मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी, हरजीत सिंह ग्रेवाल, पूर्व चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट बठिंडा मोहन लाल गर्ग, कांग्रेस के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत, पूर्व मंत्री और डेरा प्रमुख के समधी हरमन्दर सिंह जस्सी, पूर्व विधायक मंगत राय बंसल और आप के बठिंडा से उम्मीदवार जगरूप सिंह गिल पहुंचे थे। इस मौके पर लाखों की तादाद में डेरा प्रेमी पहुंचे थे।
इस समागम का डिप्टी कमिश्नर बठिंडा अरविन्दपाल सिंह की तरफ से गंभीर संज्ञान लेते हुए प्रबंधकों को नोटिस निकाला गया है। कोरोना महामारी की पाबंदियों के बावजूद बड़ा समागम करने पर जवाब मांगा गया है। भाजपा नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने इस समागम की हिमायत करते हुए कोरोना महामारी के नियमों के अधीन समागम होने और पाबंदियां टूटने की बात से इनकार किया है।
 प्रबंधक हरनाम सिंह ने कहा कि यह समागम पहले से तय नहीं था, हर साल दूसरे रविवार शाह सतनाम जी के प्रकाश दिवस के मौके पर सत्संग होता है, लोग अपनी मर्जी के साथ यहां पहुंचे थे। भारी तादाद में पहुंचने के संबंध में उन्हें भी किसी तरह का पूर्व अनुमान नहीं था। फिर भी इस मौके पर कोरोना नियमों का पालन किया गया था। सैनेटाइजर और मास्क भी बांटे गए। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से प्रशासन से इजाजत भी मांगी गई थी, परन्तु उन्हें इजाजत नहीं मिली थी।
वहीं डिप्टी कमिश्नर बठिंडा अरविन्दपाल सिंह ने कहा कि प्रशासन की तरफ से इस तरह के बड़े समागम करने की कोई इजाजत नहीं दी गई। कोरोना महामारी के नियमों का उल्लंघन करने पर किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। इस बारे में पूरी कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायतों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों और समूह संस्थाओं से अपील की कि वह ऐसे समागम न करें जिससे कोरोना महामारी फैलने का अंदेशा बने व लोगों की जान को खतरा पैदा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand