धर्मसंसद में नफरती भाषण के बाद संतों के ऊपर दर्ज हुए मुकदमों एवं एसआईटी गठन के विरोध में बुधवार को धर्मसंसद की कोर कमेटी पदाधिकारियों की बैठक हुई। कमेटी सदस्यों ने प्रदेश सरकार पर एकतरफा कार्यवाही का आरोप लगाया। कहा कि 16 जनवरी को बैरागी कैंप में प्रतिकार सभा आयोजित की जाएगी। इसमें प्रदेश भर से संत और हिंदुवादी संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे। भूपतवाला स्थित शांभवी धाम में धर्मसंसद संयोजक स्वामी आनंद स्वरूप के आश्रम में बुधवार को कोर कमेटी की बैठक हुई। कमेटी के सभी सदस्य इसमें शामिल रहे। संतों ने आरोप लगाया कि धर्मसंसद मामले में फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई। इससे संतों में आक्रोश है। संतों ने कहा कि समाज को सजग करना उनका काम है। शास्त्रों में यहीं लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand